रामनगर-(अच्छी खबर) उपखनिज के लिए खुली कोसी नदी,रिबन काटकर हुआ शुभारंभ।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – शुक्रवार को कोसी नदी मे उपखनिज के लिए शुभारंभ हो गया है,विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट,उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, डीएफओ बलवंत सिंह शाही, डीएलएम धीरेश बिष्ट ने संयुक्त रुप से रिबन काटकर शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी मंत्रिमंडल बैठक: स्वास्थ्य, शिक्षा और हरित हाइड्रोजन पर बड़े फैसले

खनन कारोबारियों के चेहरे पर खुशी की लहर हैं।तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि इस बार कोसी नदी में उपखनिज संभवत काफी मात्रा में है। उन्होंने कहा कि कोसी नदी में पानी कम हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने मंत्रियों को दिया बड़ा तोहफा

उन्होंने कहा कि शुक्रवार से शुरू हुए कोसी नदी में उपखनिज का कार्य 2022 मई के अंतिम तारीख तक चलेगा।उन्होंने बताया कि कोसी नदी के कालूसि्द बंजारी फर्स्ट और सेकंड गेट खुल गए हैं।बताया कि बाकी दो गेट भी दो-चार दिन में खोल दिए जाएंगे।इस दौरान एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत रामनगर के रेंजर देवन्द्र सिंह रजवार आदि मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT