रामनगर:-यहाँ अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से गुलदार की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-विकास खण्ड मे सोमवार की देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मादा गुलदार की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात ग्राम सखकनपुर क्षेत्र में सड़क पार करने के दौरान एक गुलदार की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि गुलदार के शव का पशु चिकित्सकों की देखरेख में पोस्टमार्टम कराने के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में शव को नष्ट करने की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉   ऑपरेशन लगाम की कार्रवाई पर विवाद, पुलिस पर उत्पीड़न के आरोप

साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात चालक की तलाश शुरू करने के साथ ही उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Ad_RCHMCT