रामनगर:-पम्पापुरी में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर,इकहत्तर लोगों ने उठाया शिविर का लाभ

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर

नगर के पम्पापुरी सामुदायिक भवन में रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें इकहत्तर महिलाओं व पुरुषों ने लाभ उठाया।

शिविर का शुभारंभ विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया। इस दौरान हॉस्पिटल की मेडिकल एम्बुलेंस वैन भी मौजूद रही, जिसके माध्यम से लोगों ने निशुल्क एक्स रे, खून की जांच व ईसीजी की सुविधा का लाभ उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  विंडफॉल टैक्स हुआ समाप्त-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के संकेत

शिविर में स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंचे क्षेत्रवासियों को दवाएं भी मुफ्त प्रदान की गई। विधायक श्री बिष्ट ने बताया कि सरकार आपके द्वार अभियान के अंतर्गत ग्रामीण अंचल के अलावा नगरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अब तक एक दर्जन से ज्यादा शिविर लग चुके हैं, जिसमें सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर ग्रोइंग बड्स स्कूल में धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस

शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा भाजपा नेता व लोक कल्याण समिति अध्यक्ष गणेश रावत, यशपाल रावत, नरेंद्र शर्मा, मनीष अग्रवाल, अंजना सुंदरियाल, प्रकाश शर्मा, नंदन मेहता, मनोज रावत, अतुल छिमवाल, भुवन डंगवाल, विनोद पांडे आदि मौजूद रहे।