रामनगर-खेल महाकुंभ का शानदार आगाज़,विधायक दीवान सिंह ने किया शुभारंभ।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का एमपी इंटर कॉलेज के फील्ड में शुभारंभ हुआ। 19 से 22 नवंबर तक चलने वाले इस खेलकूद में ब्लाक के लगभग तीन सौ बच्चों ने पहले दिन रजिस्ट्रेशन कराया। बताते चलें कि हर वर्ष होने वाला यह आयोजन पिछले वर्ष कोरोना के
कारण नही हो सका था।


शुक्रवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्जवलित करके खेल महाकुंभ की शुरुआत की। उन्होने कहा कि खेल भावना का विकास हर बच्चे में विकसित करने का प्रयास करना चाहिये।
जीजीआईसी की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनमोह लिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख रेखा रावत भी उपस्थित थीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- इन जगहों में बालिकाओं से छेड़छाड़ करते हैं नशेड़ी युवक

जिसमें अंडर-14 में 1500मीटर दौड़ विधायक जी के नेतृत्व में आरंभ हुई जिसमें चिल्किया के जतिन रावत प्रथम, जोगीपुरा के राहुल मेहरा द्वितीय और छोई के धीरजसिंह तीसरे स्थान पर रहे वहीं 800 मीटर में नीरज सिंह बिष्ट प्रथम, हर्षित दूसरे तथा ऋतिक मेहरा तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-नशे के इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार


400 मीटर में नीरज मेहरा प्रथम, विक्रम सिंह द्वितीय
और सुमित रावत तृतीय रहे वहीं 100मीटर में अंकित रावत पहले,चंद्रमोहनसिंह बिष्ट दूसरे स्थान पर रहे।
वहीं कबड्डी अंडर – 14 बालक में चिल्किया फर्स्ट , छोई सेकेंड, सावल्दे थर्ड रहे
अंडर -21 बालक में नया झिरना फर्स्ट, पी.एन. जी. कॉलेज सेकेंड , छोई थर्ड रहे।
कार्यक्रम मे रामनगर पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, खेल संयोजक वंदना क्वीरा, सह संयोजक बीइओ वंदना रौतेला , पूर्व खेल समन्वयक अरविंद चौधरी ने बच्चों में खेल भावना को राष्ट्रभावना से जोड़ते हुए प्रेरित किया। एमपी के प्रधानाचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह, राइका पाटकोट के प्रधानाचार्य एसपी भारती,
राइका छोई के प्रधानाचार्य मोहनसिंह रावत , राइका मोहान के प्रधानाचार्य कृष्णपाल मीडिया प्रभारी संतोषकुमार तिवारी ,विभिन्न विद्यालयों के पीटीआई नवीन जोशी, सरदार हुसैन रिजवी, शैलेंद्र सिंह, मोहन सिंह , इसरार अंसारी , हेमा मेहरा, यशोदा पटवाल, मीनाक्षी हाल्सी, जीत कठैत उपस्थित थे|