रामनगर-भारत को जानो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

भारत विकास परिषद, रामनगर द्वारा आज स्वर्गीय रघुराज सरन सिंघल-स्वर्गीय शरद रानी सिंघल स्मारक भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन सीनियर वर्ग में नगर के 17 विद्यालयों में एवं जूनियर वर्ग में नगर के 12 विद्यालयों में किया गया जिसमें 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, संयुक्त सचिव सुलभ बंसल, संयोजक निमित्त अग्रवाल, महिला संयोजिका प्रिया अग्रवाल, सहसंयोजिका दीप्ति गुप्ता, दीप्ति अग्रवाल के नेतृत्व में परिषद के सभी 48 सदस्य और सभी 48 महिला सदस्याओं ने आज सुबह एक साथ नगर के सभी विद्यालयों में इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन करवाया। इस प्रतियोगिता में रामनगर शाखा की ओर से प्रान्तीय प्रतिनिधि सुलभ बंसल ने बताया कि प्रांतीय कार्यालय से आए हुए प्रश्नपत्रों के आधार पर बच्चों ने आधुनिक ओएमआर शीट पर अपने उत्तर दिए जिन्हें मूल्यांकन के लिए पुनः प्रांतीय कार्यालय भेजा जाएगा। तत्पश्चात प्रत्येक विद्यालय के विजेता छात्र-छात्राओं की टीमों के मध्य अगले माह क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार क्रमश: प्रान्तीय, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर यह आयोजन सम्पन्न होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) हाजिरी लगाकर नदारद मिले प्रधानाध्यापक, निलंबित

अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने बताया कि परिषद के संरक्षक कमल किशोर सिंघल जी एवं नगर की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ श्रीमती रीना सिंघल जी इस प्रतियोगिता के खर्च का वहन अपने माता-पिता की स्मृति में करते हैं।
समस्त व्यवस्था को संचालित करने के लिए कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल जी के परिसर बी.एस.टी. टावर में एक अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया था जहां से सभी सदस्यों एवं विद्यालयों से लगातार संपर्क बनाया गया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali