रामनगर:-एलआईसी अभिकर्ता संगठन ने मनाया विश्राम दिवस।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

एलआईसी अभिकर्ता संगठन रामनगर ने केंद्रीय ज्वाइंट एक्शन कमेटी के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को विश्राम दिवस मनाते हुए एल आई सी शाखा रामनगर में पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया गया।

इससे पूर्व 05.09.2022 को अभिकर्ता दिवस के दिन भी विश्राम दिवस मनाते हुए निम्नाकित बिंदुओं के अंतर्गत माँग रखी गई, जिस पर एल. आई. सी. प्रबंधन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- समाप्ति की ओर पंचायतों का कार्यकाल, परिसीमन में देरी से चुनाव पर संकट

(1) पॉलिसी धारकों का बोनस बढ़े।
(2) अभिकार्ताओं का टर्म बीमा बढ़ाया जाए।
(3) बीमा से GST हटाया जाए।
(4) अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी बढ़ाई जाए।
(5) पॉलिसी धारकों के लोन पर ब्याज दर कम की जाए।
(6)अभिकर्ताओं को पेंशन लाभ मिले।
(7) पॉलिसी प्रीमियम की लेटफीस पर ब्याज कम किया जाए।
(8)अभिकर्ताओं को मेडिकल सुविधा मिले।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-केदारनाथ उपचुनाव में 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

आज विश्राम दिवस के अवसर पर हेम चंद्र हरबोला, चंद्र शेखर पाण्डे, रमेश सिंह बिष्ट, नवीन चंद्र तिवारी, जी डी शर्मा, धर्मपाल असवाल, पूनम तिवाड़ी, किरण रावत, उषा पटवाल, जगदीश मनराल, संतोष जोशी, सोहन सिंह खनायत, रामपाल शाह, तस्लीम, श्रवण कुमार उप्पल, सतीश चावला, संतोष कुमार, वीरेन्द्र अधिकारी, प्रताप सिंह, आशा अधिकारी, शशि बुधलाकोटी, इंदु ध्यानी, प्रदीप पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali