रामनगर-एलआईसी के नार्थ स्टेट जोन के विकास अधिकारी संघठन का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न, नई कार्यकारिणी का भी हुआ गठन।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- एलआईसी के नार्थ स्टेट जोन के विकास अधिकारी संघठन का द्विवार्षिक अधिवेशन रामनगर के एक रिसॉर्ट में संपन्न हुआ। जिसमें पांच सौ से अधिक विकास अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों ने विकास अधिकारियों को एलआईसी की नई नीतियों और विकास योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरान बोलते हुए कार्यक्रम के संयोजक सुदीप जोशी ने बताया कि 1957 स्थापित एलआईसी की यह 28 भी मीटिंग है।

यह भी पढ़ें 👉  झांकी से देश के सामने आएगी देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और विकास 

जिसमें संपूर्ण उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विकास अधिकारियों को बुलाया गया है। इस दौरान विकास अधिकारियों को एलआईसी की नई नीतियों के बारे में अवगत कराया गया जाएगा। साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एक झपटमारी और पुलिस का सुपर एक्शन, हल्द्वानी में ऐसे पकड़े गए शातिर अपराधी

इस दौरान आईओपी के बारे में भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। दो दिन चलने वाले इस अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव विवेक सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन झीगरन, क्षेत्रीय सचिव संजय शाही, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी त्यागी, राम नगर शाखा के मनोज कुमार,एसएन गुप्ता, कृपाल सिंह बिष्ट, वीरेंद्र रौतेला सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

Ad_RCHMCT