रामनगर:-पालिकाध्यक्ष ने की रोडवेज बस अड्डें मे पेयजल एटीएम की शुरूआत

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-नगर पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम के द्वारा रोडवेज बस परिसर मे पेयजल एटीएम का आज शुभारंभ किया गया।

गौरतलब रहे कि रोडवेज बस अड्डे मे निर्माण कार्यो के चलते हुये वहाॅ पानी की बहुत बड़ी समस्या बनी हुयी है जबकि कुमाॅऊ व गढ़वाल का प्रवेशद्वार होने के कारण गर्मियो की छुटटी मे बड़ी संख्या मे यात्रियो का आवागामन यहाॅ जारी है जिस कारण यात्रियो को होने वाली दिक्कतो को देखते हुये नगर पालिका के अध्यक्ष हाजी मौ. अकरम के द्वारा पेयजल एटीएम की शुरूआत की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा

इस मौके पर पालिका के ईओ महेन्द्र कुमार यादव, लेखाकार भुवन पांडे, प्रभारी स्वास्थ निरीक्षक लल्ला मियाॅ, एकाउंटटेंड फिरोज जाफरी, चालक फरीद अहमद आदि मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT