रामनगर-धूमधाम से मनाया गया एन.सी.सी.दिवस।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
एन0 सी0 सी0 दिवस पर एम0 पी0 हिन्दू इण्टर कालेज रामनगर मे एन.सी0सी0 आर्मी और एन.सी.सी. नेवी के कैडेट्स ने कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह के निर्देशन में एम. पी.हि.इ.का.एवं रा.इ.का. रामनगर के एन.सी.सी.कैडटस द्बारा एन0सी0सी0 दिवस धूमधाम से मनाया गया। एन0सी0सी0 कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । प्रधानाचार्य डॉ0 दिग्विजय सिंह चौहान ने कहा कि कैडेट्स को समय के साथ जीवन में शारीरिक चुनौतीयो से लड़ने और देश सेवा के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिय। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोर आफ सिगनलस से रिटायर्ड कैप्टन हरगोविंद पाण्डे और विधालय के उप प्रबंधक अनिल कुमार रहे और कैप्टन हरगोविंद पाण्डे ने कैडेट्स को एन0सी0सी0 के नियमो सहित सेना मे भर्ती होने के तोर तरीके बताये। इस अवसर पर एन0सी0सी0 अधिकारी कैप्टन चन्द्रशेखर मिश्रा ने एन.सी.सी. के महत्व और उद्देशयों पर प्रकाश डाला। लेफ्टिनेट पंकज जैन द्बारा मुख्य अतिथि का बेच अलंकरण किया गया। कैडटस को संबोधित करते हुए विधालय प्रबंध समिति के उप प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि एन0सी0सी0 कैडेट्स को समय और अनुशासन के प्रति समर्पित रहते हुये आगे बढना चाहिये और कैडेट्स को राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना चाहिए। मुख्य अतिथि द्बारा एन सी सी मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडटस सीनियर अण्डर आफिसर युवराज सिंह कैडटस गौरव बिष्ट , साक्षी , अण्डर ऑफिसर अनमोल कौर कैडेट्स कविता सिंह , अभिनव कुमार, सौरभ रावत , ललित गौसाई नेवल कैडेट् दिव्याशु फुलारा को पुरुस्कृत करके उनका मनोबल बढ़ाया इस अवसर पर एन0सी0सी0 अधिकारी कैप्टन चन्द्रशेखर मिश्रा, लेफ्टिनेन्ट पंकज जैन, द्वितीय अधिकारी जफर अली, पूर्व सीनियर अण्डर ऑफिसर आरिश सिद्दीकी, नीरज, , रिषभ,सहित सभी कैडेट्स मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT