चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर-मृतक सुरेश चंद के परिवार को न्याय दिलाने, आर्थिक सहायता देने ,दुर्भावना से प्रेरित होकर कोतवाल द्वारा सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर लगाए गए मुकदमे वापस लेने ,कोतवाली पुलिस एवं कोतवाल की संदिग्ध भूमिका की जांच की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
तथा उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री ,पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ,आयुक्त कुमाऊं मंडल जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,पुलिस क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजा है।
मृतक सुरेश चंद्र के परिवार को न्याय दिलाने ,विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों पर कोतवाल द्वारा लगाए गए मुकदमों से आक्रोशित लोग शहीद पार्क में एकत्र हुए।
जहां से जुलूस की शक्ल में मृतक सुरेश चंद के परिजनों को न्याय दो, आर्थिक सहायता दो, फर्जी मुकदमे वापस लो ,कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई करो नारेबाजी करते हुए रानीखेत रोड ,घास मंडी ,खताडी होते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सभा करते हुए वक्ताओं ने कोतवाली पुलिस एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए।
वक्ताओं ने कहां की मृतक सुरेश चंद्र प्रातः सुबह अखबार बांट कर तथा दिन में दुकान में नौकरी कर किसी तरह अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
12 जुलाई को घर जाते समय डंपर द्वारा टक्कर मारने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी 16 जुलाई को मृत्यु हो गई ।परिजनों द्वारा नामजद रिपोर्ट लिखाने के बावजूद भी डंपर तथा चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
पुलिस प्रशासन से जब कार्रवाई के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो उल्टा पुलिस ने लोगों पर मुकदमे लगा दिए। वक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई, कोतवाली पुलिस एवं कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो वेआंदोलन को करने को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने वालों में चिंताराम, चंदन थपलिया, प्रभात ध्यानी, मनीष कुमार ,मनमोहन अग्रवाल ,रोहित ,लालमणि ,ललित उपरेती, महेश जोशी ,कौशल्या ,सरस्वती जोशी, तुलसी छिम्बाल, किरण आर्य , गोपालास असनोड़ा, केशव चंद्र कुकरेती ,किशन शर्मा ,नवीन चंद्र, आशिका ,,सुरेश टम्टा, दिनेश चंद्रा, रेखा जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग थे।


