रामनगर:-इंश्योरेंस में किस्त जमा करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले ठग को दिल्ली से पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

इंश्योरेंस का झांसा देकर ठग लिए लाखों,नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रामनगर:-माह मई 2022 को वादिनी ऊषा देवी पत्नी सतनाम सिंह निवासी टांडा, पीरुमदारा, रामनगर ने थाना रामनगर में आकर तहरीर दी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा माह जनवरी व मार्च 2022 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में किस्त जमा करने के नाम पर ठगी करके 1.48 लाख व 49.5 हजार रुपए हड़प लिए।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-केदारनाथ उपचुनाव में 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रामनगर में पंजीकृत FIR No-194/22 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अभि0 की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) हाजिरी लगाकर नदारद मिले प्रधानाध्यापक, निलंबित

पुलिस टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन, बैंक डिटेल तथा दस्तावेजों की छानबीन तथा पतारसी सुरागरसी करते हुए अभि0 रवि कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार नि0 G-1 म0न0 181 फ्लेट नं0 18 शालीमार गार्डन ext-1 गाजियाबाद उम्र 33 वर्ष को आज बुधवार को शालीमार गार्डन दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

  1. उ0नि0 राजेश जोशी, प्रभारी चौकी पीरुमदारा।
    2.का0 राजेश सिंह।
    3.का0 राजाराम सिंह।
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali