रामनगर-तमंचा दिखाकर चैन लूटने वाले अभियुक्त को पुलिस ने तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-बुधवार की प्रातः 07.30 जब प्रियांक खुल्बे पुत्र स्व0 श्याम प्रकाश खुल्बे निवासी शान्तिकुंज गली नं0 4, लखनपुर रामनगर जिला नैनीताल अपने कुत्ते के साथ मार्निगं वाक पर जा रहे तो जैसे ही वह कोसीबैराज के पास सीतावनी तिराहे से 100 मीटर हल्द्वानी रोड पर पहुंचे तो अभियुक्त ने मोटर साइकिल रोककर वादी को तमन्चा दिखाकर वादी के गले से सोने की चैन लूट ली। उक्त सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।

उक्त घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा तत्काल उ0नि0 तारा सिंह राणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।उक्त टीम द्वारा तत्काल मुखबिर मामूर कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तथा मोबाइल सर्विलांस आदि आधुनिक तकनिकों का प्रयोग किया गया तो अभियोग में अभियुक्त रजब अली उपरोक्त का नाम प्रकाश मे आया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-UkSSSC ने समूह 'ग' के इन पदों पर निकाली सीधी भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त कोतवाली बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर को हिस्ट्रीशीटर तथा अभि0 के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में 08, कोतवाली काशीपुर में 04 , कोतवाली रुद्रपुर में 03 ,थाना गदरपुर में 01 तथा थाना टाण्डा जिला रामपुर में 02 अभियोग पंजीकृत हैं । दौराने तलाश मूखबिर द्वारा घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा उक्त हुलिए के व्यक्ति के पाटकोट की तरफ को जाने की सूचना प्राप्त हुयी। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को पाटकोट रोड पर रपटे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल नं0 UK06AL-1857 बरामद की गयी तथा अभियुक्त की तलाशी में उसकी पैन्ट में लगा हुआ तमन्चा मय 01 अदद कारतूस मय लूटी गयी पीली धातु की चैन के बरामद की गयी । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मरचूला बस दुर्घटना के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

गिरफ्तार अभियुक्त-रजब अली पुत्र अहमदनबी निवासी ग्राम घनसारा बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष
बरामदा सम्पत्ति 01 अदद तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस मय लूटी गयी सोने की चैन मय घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल नं0 UK06AL-1857

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस लिखित परीक्षा कार्यक्रम में किया आंशिक संशोधन, पढ़े

घटना का अनावरण करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा 2500 रू0 के नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है
गिरफ्तारी टीम निरीक्षक अरुण कुमार सैनी – रामनगर
व0उ0नि0 मौ0 यूनुस – रामनगर
उ0नि0 तारा सिंह राणा – रामनगर
उ0नि0 मनोज अधिकारी – रामनगर
उ0नि0 राजेश जोशी – रामनगर
हे0कानि0 हेमन्त सिंह – रामनगर
कानि0 विपिन शर्मा – रामनगर
कानि0 विजेन्द्र सिंह – रामनगर
कानि0 गगन भण्डारी – रामनगर
कानि0 विनोद कुमार – रामनगर

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali