आज़ादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच की “विजेता बनी रामनगर पुलिस”।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ” आज़ादी का अमृत महोत्सव ” के मौके पर एक सदभावना ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन रामनगर पुलिस इलेवन व गौरव पैथोलॉजी लैब एंड फ्रेंड्स इलेवन की टीमों के मध्य कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी द्वारा एम०पी०इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया।

पुलिस टीम के कप्तान कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पुलिस टीम 20 वे ओवर में मात्र 99 रनों पर ऑल आउट हो गई ,टीम के लिए एस०आई०(LIU)शकील अहमद ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2 चोक्के व 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉   सच हुआ ‘ऑपरेशन कालनेमी’ का कमाल, प्रेमजाल का जाल बिछाने वाला गिरफ्तार

जबकि एस०आई० तारा राणा ने 10 रनों के योगदान दिया ,गौरव पैथोलॉजी लैब एंड फ्रेंड्स इलेवन टीम की ओर से सभासद राजा सलमानी ने 3 तथा आरिफ़ खान ने 3 व श्याम रावत ने 2 एवम कप्तान डॉ डी०एस०गौरव ने 1 विकेट प्राप्त किया।

100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गौरव पैथोलॉजी एंड फ्रेंड्स इलेवन की टीम पुलिस टीम के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने मात्र 75 रनों पर ऑल आउट हो गई।

डॉ क़ईद अब्बास ने सर्वाधिक 18 रन व सभासद मुंतजिर राजा सलमानी ने 15 व राघव बंसल ने 15 रनों का योगदान दिया, पुलिस टीम की ओर से भगवत परिहार ओर एस०आई०अनीस अहमद ने शुरुआत से ही शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों पर पूरी तरह दबाव बनाए रखा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिगड़े मौसम के बीच 3 घंटे का ऑरेंज अलर्ट, सुरक्षा के निर्देश जारी

ओर बाद में हेमंत बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 4 कीमती विकेट प्राप्त किये ओर कोतवाल कप्तान अरुण कुमार सैनी ने 2 विकेट तथा शकील अहमद ने 1 विकेट प्राप्त किया।

इस प्रकार इस ” सदभावना क्रिकेट मैच को रामनगर पुलिस ने 24 रनों से जीता ” शकील अहमद इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे किंतु उन्होंने अपना मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड टीम के लिए शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले हेमन्त बिष्ट को दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल सहित इस जिले मे कल 12 अगस्त को स्कूलों मे अवकाश घोषित, आदेश जारी

मो०तौक़ीर व अदनान रज़ा अंपायर, जैद जियान ओर प्रीत सैनी स्कोरर रहे , राहुल पेगिया दीपक शर्मा, कोतवाल अरूण कुमार सैनी , डॉ डी०एस० गौरव ने विजेता टीम ओर उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

मैच के दौरान एस०एस०आई०प्रेम कुमार विश्वकर्मा,
नदीम अख़्तर, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल, परवेज़ मोबाइल मास्टर, मो०क़य्यूम, शमीम अहमद, ओर काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के कोच मो०इसरार अंसारी ने किया ।

Ad_RCHMCT