रामनगर:-(बिग ब्रेकिंग) अवैध खनन में तहसीलदार ने की छापामारी,द़ो ट्रकों को किया सीज

ख़बर शेयर करें -

चिलकिया कालु सिद्ध गेट पर दो ट्रकों को किया सीज

कुल 66,400/- रुपये का जुर्माना।

रामनगर:-तहसीलदार रामनगर,नायब तहसीलदार रामनगर,राजस्व उपनिरीक्षक छोई. के द्वारा अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

जिस दौरान दो ट्रकों को सीज करने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  इटली में नौकरी दिलाने का झांसा, युवक से 11 लाख की ठगी, बेटा विदेश पहुंचा तो हुआ खेल!

पकड़े गये वाहन स्वामी/चालक द्वारा बताया गया कि वह कोसी नदी से स्टोन केशर रामनगर को लेकर जा रहा हूँ।

विधि दस्तावेज दिखाये गये परन्तु वाहन में लोडिग होने से मौके पर ही कब्जे में लेकर चालानी कार्यवाही की गयी।

चालानी कार्यवाही में स्वामी के विरुद्ध उत्तराखण्ड खनिज परिहार नियमावली 2021 के नियम 14 तहत अर्थ न होने का 10 रुपये के अनुसार गुना अर्थदण्ड लगने से प्रति टन 400 रुपया कुल 3,200 रुपये अर्थदण्ड परिवहन करते हुये लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

जिसका अर्थ 30,000 रुपये से रुपये वाहन स्वामी से खनन नियमावली हेतु नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने (रिपोर्ट सादर सेवा में प्रेषित मौके पर उस वाहनों को कोतवाली रामनगर के प्रतिनिधी गगन भण्डारी के सुपुर्दनामा है।

यह भी पढ़ें 👉  सर्किल बार में आग की घटना पर डीएम सख्त; बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

इस अवसर पर नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा तथा राजस्व निरीक्षक ताराचंद्र घिल्डियाल आदि उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT