रामनगर-(BREAKING) भूसे के ढेर मे लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-भूसे के ढेर मे लगी आग,फायर के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।

रामनगर-सोमवार को FSSO के सी यू जी नंबर पर सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर ग्राम कमोला धमोला मै भूसे के ढेर मै आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का खुलासा, यह अधिकारी निलंबित

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर यूनिट आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के लिए रवाना हुए मौके पर जाकर देखा तो आग भूसे के ढेर में लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

जिसे fs यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर दो होज रील की सहायता से आग को बुझाना प्रारंभ किया।

कड़ी मशक्कत के बाद fs यूनिट द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया बाद समाप्त अग्निशमन कार्य कर यूनिट वापस स्टेशन फायर स्टेशन उपस्थित हुए

Ad_RCHMCT