रामनगर-कटी हुई फसल के खोवे और भूसे के ढेर मे लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-आज मंगलवार को एमडीटी के माध्यम से पर फायर स्टेशन रामनगर को सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर ग्राम सावल्दे पूर्वी मै गेहूं की कटी हुई।

फसल के खोवे में आग लगी है सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर यूनिट आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटना स्थल के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर ‌स्थापित होगा ब्लड बैंक और निक्कू वार्डः डीएम

मौके पर जाकर देखा तो आग कटी हुई फसल के खोवे में और वहा पर रखे हुए भूसे के ढेर मै लगी थी।

जो तेज हवा होने के कारण चारों तरफ फैल रही थी जिसे fs यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर चार होज पाइप फैला कर आग को बुझाना प्रारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर 06 हज़ार से अधिक लापरवाह चालकों पर कार्यवाही,326 वाहन सीज,550 DL निरस्तीकरण

आग की स्थिति को देखते हुए फायर स्टेशन रामनगर से एक मोटर फायर इंजन को बुलाना पड़ा जिसमे एक होज रील की सहायता से आप को बुलाना प्रदान किया कड़ी मशक्कत के दोनो यूनिट द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।