श्री हनुमान धाम में आरम्भ हुआ निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर :-
श्री हनुमान धाम एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त सहयोग से श्री हनुमान धाम में तीन दिवसीय निःशुल्क सेवा शिविर का आज श्री हनुमान धाम के संस्थापक अध्यक्ष परम पूज्य आचार्य विजय जी एवं विधायक दीवान सिंह बिष्ट की गरिमामय उपस्थित में उद्घाटन हुआ।
आचार्य विजय जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नही हैं, आज दिव्यांग जन भी अपने कौशल से नई उचाईयों को छू रहे है। उन्होंने कहा हम श्री हनुमान धाम में सेवा प्रकल्प के रूप में इस कार्य को कर रहे है।
स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि श्री हनुमान धाम एवं भारत विकास परिषद बधाई के पात्र है कि उन्होंने इस सेवा कार्य को करने का विचार बनाया, उन्होंने कहा हमें सभी दिव्यांगजनों की सेवा करनी चाहिये एवं उनका उत्साहवर्धन करना चाहिये ।
शिविर में लगभग 100 दिव्यांग जनों ने अपने हाथ एवं पैर के लिये रजिस्ट्रेशन किया तथा श्री हनुमान धाम पहुंचकर डाक्टर्स को दिखाकर अपने कृत्रिम हाथ-पैरों, कैलिपर का नाप दिया। श्री हनुमान धाम में पहुंचे अनुभवी डाक्टरों द्वारा श्री हनुमान धाम में ही कृत्रिम अंग बनाये जायेगें तथा 20 मार्च को इन कृत्रिम अंगों का वितरण किया जायेगा ।
निःशुल्क सहायता शिविर में श्री हनुमान धाम के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य विजय जी, श्री प्रेम जैन जी (कोषाध्यक्ष), दिनेश अग्रवाल जी (उपाध्यक्ष), पवन अग्रवाल जी (मिडिया प्रभारी), भा०ज०पा०नगर अध्यक्ष मदन जोशी , विजय कटारिया , भगवान सहाय (क्षेत्रीय संरक्षक भारत विकास परिषद), पवन सिंघल जी, राजेश अग्रवाल जी, डा० विपिन मेहरोत्रा जी, अजय अग्रवाल (क्षेत्रिय सचिव भा०वि०परिषद), राजेन्द्र कुमार गुप्ता (प्रातीय अध्यक्ष भा०वि०प), कमल किशोर सिंघल, प्रवीण अग्रवाल, डा० अभिषेक मित्तल, भवानी शंकर नीरज, प्रियांशु बंसल, संजय खेड़ा, संजय राघु विपुल अग्रवाल, हरीश ग्रोवर, शिशपाल राणा, सचिन अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थि थे।