रामनगर:-कल बुधवार 5 अक्टूबर को यहाँ होगा दशहरे मेले एवं रावण व कुंभकर्ण के पुतले का दहन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- श्री रामलीला अभिनय कमेटी पायते वाली रामलीला के तत्वधान में दशहरे मेले एवं रावण व कुंभकर्ण के पुतले का दहन 5 अक्टूबर बुधवार को किया जाएगा।

जबकि सोमवार की रात रंगमंच पर स्थानीय कलाकारों द्वारा लक्ष्मण मेघनाद युद्ध एवं लक्ष्मण शक्ति व हनुमान जी द्वारा आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाना लीला का सुंदर मंचन किया गया हनुमान जी द्वारा आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाना एवं लक्ष्मण मेघनाद युद्ध आकर्षण का केंद्र रहा दर्शकों की भारी भीड़ ने कलाकारों के अभिनय की जमकर प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर MP इण्टर कालेज के छात्र दक्ष तिवारी का इंस्पायर अवार्ड हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयन

वही रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल गुजर ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर में विजयदशमी का पर्व 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा तथा स्थानीय एमपी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शाम 5:00 बजे स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा मेले का शुभारंभ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शातिर निकले बाइक चोर, CCTV ने खोली पोल, जानें मामला

इसके बाद इस प्रांगण में राम रावण युद्ध का आयोजन होगा जिसके उपरांत शाम 6:30 बजे रावण एवं कुंभकरण के विशालकाय पुतलो का दहन किया जाएगा इसके बाद पैठपडाव स्थित रंगमंच पर भगवान राम की भव्य आरती की जाएगी।

रंगमंच पर भगवान राम की भूमिका नीरज देवल, लक्ष्मण की वैभव अग्रवाल, हनुमान की शिवि अग्रवाल, सुग्रीव की सक्षम जैन, विभीषण की कौशल, मेघनाद की अंकित अग्रवाल, सुषेण वैद्य की पीयूष अग्रवाल, कालनेमि की भूमिका अंकुर अग्रवाल द्वारा सुंदर ढंग से निवाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) शासन ने इन तीन अधिकारियों की समिति की गठित

इस दौरान अध्यक्ष राजीव अग्रवाल गुर्जर, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, महाप्रबंधक राजेंद्र मित्तल, सचिव प्रदीप कपूर, निर्देशक राजीव अग्रवाल मोनू, अतुल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, संदीप गुप्ता, पुनीत अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT