रामनगर-(दर्दनाक हादसा अपडेट) हादसे में 9 की मौत,सभी की हुई शिनाख्त।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-(दर्दनाक हादसा अपडेट) हादसे में 9 की मौत, सभी की हुई शिनाख्त।।

रामनगर- थाना स्थानीय पर समय लगभग 05.30 बजे कालर ने अपने मो0नं0 द्वारा डायल 112 पर सूचना दी कि ढेला रोखड़ रपटे पर एक गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गयी है।

उक्त सूचना पर थाना स्थानीय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी मय उ0नि0 मनोज अधिकारी , कानि0 तालिब हुसैन , कानि0 संजय दोसाद , कानि0 ललित आगरी , कानि0 श्याम सिंह , कानि0 दीवान सिंह मय फायर सर्विस के मौके पर पहुंचे तथा तो एक गाड़ी इरटिगा नम्बर PB01C 6089 ढेला रोखड़ रपटे में अचानक पानी का तेज बहाब आ जाने के कारण बहकर रोड के नीचे रोखड़ में फंसी हुयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) हाजिरी लगाकर नदारद मिले प्रधानाध्यापक, निलंबित

तत्काल ही राहत बचाब कार्य प्रारम्भ किये गये तथा 01 महिला नाजिया पत्नी शाने आलम निवासी कार्बेटकालोनी रामनगर उम्र 20 वर्ष हाल निवासी परिनगर,काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को जिन्दा बचाया गया

तथा 06 महिला व 03 पुरुषों के शव गाड़ी के अन्दर से गाड़ी के शीशे व दरवाजे आदि काटकर बाहर निकाले गये।

उक्त मृतकों की पहचान

1- पवन जैकब पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीमनगर सफावादी गेट झुगिया पटियाला पंजाब। ,

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

2- संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट आफ कैलास नई दिल्ली। ,

3- कविता पत्नी भूपेन्द्र सिंह निवासी गुरु अंगदेव कालोनी राजपुरा पटियाला पंजाब।

,4- पिंकी कुमारी उर्फ सकीना पत्नी देवेन्द्र साहनी निवासी फ्लेट नम्बर 502 बी आमैक्श फारेस्ट स्पा सैक्टर 93बी नोएडा उ0प्र0।

5- अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरुर पंजाब।

6- जानवी उर्फ सपना C/0 बलविन्दर सिंह निवासी इन्द्रपुरा पटियाल पंजाब।

7- हीना निवासी अमनमाला एन जी ओ रिसर्च फाउन्डेशन सुभाषबिहार भजनपुरा , दिल्ली ,

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

8- आशिया पुत्री मौ0 उमर निवासी कार्बेटकालोनी रामनगर

9- इकबाल निवासी पटियाला के रूप में हुयी।

जांच पड़ताल में जानकारी प्राप्त हुयी कि उक्त सभी लोग कार्बेट स्माल टाउन होम स्टे एण्ड रेस्टोरेन्ट ढेला में रुके हुए थे तथा प्रातः समय लगभग 05.00 बजे उक्त होम स्टे से चैक आउट कर निकले थे। सभी मृतकों का राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali