रामनगर:-महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत चल रहे पोषण माह के समापन पर विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-ब्लॉक सभागार रामनगर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत गौरव चंद्र पंत बाल विकास परियोजना अधिकारी रामनगर नैनीताल के नेतृत्व में पोषण माह के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहानी द्वारा प्रतिभाग किया गया बाल विकास परियोजना अधिकारी गौरव चंद्र पंत द्वारा पोषण माह की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: न्यायालय के निर्देशों के बीच ग्राम प्रधान पर बड़ी कार्रवाई

कि इस वर्ष पोषण महा पंचायतों को मुख्य रूप से सक्रिय होने एवं गतिविधियों के आयोजन के लिए भारत सरकार द्वारा चयनित किए गया था जिसमें गतिविधियों का आयोजन ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत द्वारा जनभागीदारी से किया गया पोषण माह के अंतर्गत पोषण पंचायतों पर विशेष ध्यान देते हुए सभी क्षेत्रों में पोषण मेला सहित जन जागरूकता कार्यक्रममो का आयोजन किया गया

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने की संभावना

इसके द्वारा सफलपूर्वक पोषण माह के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए समस्त सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सराहना करते हुए पोषण माह के सफल आयोजन पर बधाई दी गई शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 9 महिलाओं की गोद भराई करते हुए 9 महालक्ष्मी कीटों का वितरण पात्र लाभार्थियों को किया गया इसके अतिरिक्त 3 लाभार्थियों को बेबी किट भी वितरण की गई कार्यकत्रियों द्वारा पोषण रंगोली एवं परंपरा एक खाद्य सामग्री से बनाए गए पोशाक व्यंजनों के स्टाल का भी

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जन्मोत्सव पर सिद्धपीठ श्री बालाजी मन्दिर में विशाल भण्डारे का आयोजन

निरीक्षण एवं सराहना भी उपस्थित अतिथियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा की गई मंच का संचालन सुपरवाइजर मीरा बोरा द्वारा किया गया इस अवसर पर दानिश सिद्दीकी, विवेक, कल्पना जोशी, हेमा जोशी,दीपा थापा, विभागीय सुपरवाइजर पूनम गोस्वामी माधवी मठपाल, गीता आर्य, गीता तिवारी, सुनीता शाह, खस्टी गोस्वामी, द्रौपदी धपोला, मोहम्मद साकिब अब्बासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व लाभार्थी उपस्थित रहे।