रामनगर-एनसीसी द्वारा कार्यशाला एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में एनसीसी व इको क्लब के द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं कार्यशाला आयोजित की गई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल की स्वास्थ्य परीक्षण टीम के चिकित्साधिकारियों के संयोजन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी गई। कार्यशाला व शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे व चीफ प्रॉक्टर डॉ.जी.सी.पन्त ने किया।मंच संचालक एनसीसी प्रभारी एवं ईको क्लब सचिव डॉ.डी.एन.जोशी ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति हेतु जागरूक किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ.मदन मेहरा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की।कार्यशाला में गैर संचारी रोगों के विषय में बताते हुए हरेंद्र कठायत ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण के संबंध में छात्र- छात्राओं को संबोधित कर जागरूक किया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने नशा उन्मूलन, धूम्रपान निषेध, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, मादक पदार्थों के सेवन से हानि संबंधी पोस्टर तथा तख्तियां प्रस्तुत की।डॉ.मनीष पाल ने मानसिक स्वास्थ्य के सम्बंध में विभिन्न जानकारी देकर कैडेट्स के प्रश्नों का समाधान किया।छात्रा ममता रावत तथा छात्र दीपक फुलारा ने मानसिक स्वास्थ्य तथा छात्र-छात्राओं की अपने स्वास्थ्य के प्रति नैतिक दायित्व के संबंध में विचार प्रस्तुत किए।मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य द्वारा छात्र- छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से किट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछकर जिज्ञासा शांत की।परीक्षण टीम ने 72 छात्र-छात्राओं तथा प्राध्यापकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यशाला में लगभग 150 छात्रों ने प्रतिभाग किया गया।।अंत में प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को सफल बनाने तथा उत्तम स्वास्थ्य की दृष्टि से योगासन करने व फास्टफूड को त्यागने की बात छात्र-छात्राओं से कही।इस अवसर विद्यार्थियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम में मनोज बाबू (एनसीडी),सरयूनन्दन सिंह, डॉ.सुमन कुमार,डॉ.मूलचन्द्र शुक्ल,डॉ.डी.सी.पाण्डे, डॉ.योगेश चन्द्र,डॉ.दीपक खाती,लेफ्टिनेंट कृष्णा भारती, डॉ.भूपेश पन्त, अजयसिंह व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali