रामनगर कोटद्वार रोड (निकट पर्वतीय सभा लखनपुर) निवासी विधि नैनवाल ने कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर जेआर एफ एंड असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्यता प्राप्त कर रामनगर का मान बढ़ाया है। नेट परीक्षा क्वालीफाई करने पर अधिवक्ताओं ,शिक्षक सहित क्षेत्र के सामाजिक -राजनीतिक संगठनों ने खुशी जाहिर करते हुए बेटी तथा उनके माता-पिता को बधाई शुभकामनाएं देतेहुए बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
विधि नैनवाल की प्रारंभिक शिक्षा गुरुद्वारा स्थित पब्लिक स्कूल रामनगर में हुई तथा कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री भीमताल ग्राफिक एरा से प्राप्त की। विधि नैनवाल की सफलता से उनके नाते रिश्तेदार रामनगर के लोगों में खुशी का माहौल है।
विधि नैनवाल ने यूजीसी नेट परीक्षा में 300 में से 210 अंक प्राप्त किया तथा 99.95 708 स्कोर रहा है।विधि नैनवाल के पिता प्रेमचंद नैनवाल वरिष्ठ अधिवक्ता है एवं कविता नैनवाल शिक्षिका है।
रामनगर बार एशोशियेशन के अध्यक्ष ललित तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सुरेश नैनवाल, जगदीश मासीवाल ,ललित मोहन जोशी, पूरन सिंह बोहरा, ललित मोहन पांडे, विक्रम मवाड़ी, अरुण रौतेला ,गिरधर सिंह बिष्ट, हेमचंद नैनवाल पुष्कर दुर्गापाल, राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव प्रभात ध्यानी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी, नरेंद्र शर्मा , जितेंद्र बिष्ट, शिक्षक बसंत लाल वर्मा, नवेंदु जोशी, नवेन्दु मठपाल,कमल जोशी , बंटी मनराल आदि थे।


