रामनगर के बेटे का चीन मे होने वाले पेंटाथलोन विश्व चैंपियनशिप मे चयन,दीजिए बधाई

ख़बर शेयर करें -

अंतराष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी के लिए अमन को मदद की दरकार…….नेकी की दीवार ने अमन को किया सम्मानित,सहायतार्थ चलाया अभियान………..

राजकीय इंटर कालेज रामनगर से इसी बर्ष बारहवीं की कक्षा पास करने वाले अमन कुमार का मॉडर्न पेंटाथलोन खेल के लेजर रन विश्व चैंपियनशिप 2024 में झेंगझोऊ,चाइना के लिए चयन हुआ है।इस मोके पर नेकी की दीवार की ओर से अमन कुमार को सम्मानित करने हेतु एक कृष्णा गार्डन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नेकी की दीवार के संयोजक तारा घिल्डियाल ने अमन कुमार को बधाई देते हुए जानकारी दी कि इस खेल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता अप्रैल मध्य में अमरावती,महाराष्ट्र में हुई थी।जहां अमन ने प्रतिभाग किया था।मॉडर्न पेंटाथलोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा जारी पत्र में जानकारी दी गई है कि अमन कुमार का चयन अंतराष्टीय स्तर हेतु हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग: घोलतीर बस हादसे के बाद तेज़ बारिश के बावजूद जारी है सर्च ऑपरेशन, एक और शव बरामद, video

श्री घिल्डियाल के अनुसार अमन के चाइना जाने में लगभग दो लाख रुपए का खर्च आ रहा है।वर्तमान में पुछड़ी में रह रहे अमन कुमार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है ,पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी,माता जी दूसरे घरों में खाना बना घर का भरण पोषण करती है,इसलिए नेकी की दीवार ने अमन के सहायतार्थ अभियान छेड़ा है। सरकारी स्कूल से जूनियर वर्ग में अंतराष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित अमन कुमार एक मात्र बालक है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) भारी बारिश रेड अलर्ट को लेकर कल स्कूलों मे 01 दिवसीय अवकाश घोषित

इस मौके पर मॉडर्न पेंटाथलोन खेल के उत्तराखंड राज्य अध्यक्ष,लिटिल स्कॉलर्स स्कूल के प्रबंधक पंकज भल्ला जो कि विगत 6 माह से अपने दो खेल प्रशिक्षकों के साथ अमन को प्रशिक्षित कर रहे हैं ने भी अपनी ओर से अमन को पूर्ण मदद का वायदा किया।

यह भी पढ़ें 👉  देवकी महरा को मिलेगा इस वर्ष का मथुरादत्त मठपाल स्मृति साहित्य सम्मान

उन्होंने कहा रामनगर क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंद योग्य बच्चे को उनका विद्यालय हमेशा मदद को तैयार है।इस मौके पर गुरविंदर सिंह जोहल,नवेंदु मठपाल,दयाल फरस्वान,गोपाल बिष्ट,राजेश पाल,वसीम मलिक ,निसार अहमद,मनीष कुमार,सुमित कुमार मौजूद रहे।नेकी की दीवार ने ₹11000 की धनराशि से फंड जुटाने की कवायद की प्रारंभ की।

ACCOUNT NUMBER 689310510001480
IFSC CODE BKID 0006893
BANK:- BANK OF INDIA  ADDRESS:- KOSI ROD RAMNAGAR

Ad_RCHMCT