रामनगर में नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल मामला, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामला उजागर होने के बाद रामनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी फरमान सहित उसके दो साथियों जीशान और शोएब (सभी ग्राम चिलकिया, रामनगर निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में अब तक कुल चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले रामनगर में एक नाबालिग छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया था। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एसआईआर से पहले वोट बनवाएं या नाम सुधारें, जानिए पूरी प्रक्रिया

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी फरमान और उसके दो साथियों को दबोच लिया। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद तीनों को अदालत में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मॉडल जिला बनने की तैयारी: चौक-चौराहों का होगा भव्य सौंदर्यीकरण

कोतवाल ने कहा कि पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर साझा न करें, ऐसा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने ट्रैप कैमरे और पिंजरे से पकड़ा गुलदार

 पीड़िता की मां ने 26 अक्टूबर को पुलिस में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ कुछ युवकों ने गलत कार्य किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, और अब तीन अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की तकनीकी जांच जारी है ताकि कोई भी दोषी छूट न सके।

Ad_RCHMCT