corbetthalchal.in-रामनगर मे तीन दिन से श्री अग्रवाल सभा भवन में चल रहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रामनगर का प्रारंभिक शिक्षा वर्ग आज नगर में पथ संचलन के साथ संपन्न हुआ। शिविर अधिकारी नगर संघचालक अजय अग्रवाल द्वारा दीक्षांत समारोह में एवं विभाग व्यवस्था प्रमुख अजय अग्रवाल ( काशीपुर ) द्वारा पथ संचलन बौद्धिक में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया गया।
शिविर में जिला प्रचारक अजय जी, तहसील प्रचारक संतोष जी, विधायक दीवान सिंह विष्ट जी का सानिध्य रहा। प्रतिदिन शारीरिक एवं बौद्धिक सत्र संपन्न हुए जिससे कि स्वयंसेवकों का चतुर्मुखी विकास होता है।
शिविर एवं पथ संचलन में सर्व व्यवस्था प्रमुख अतुल अग्रवाल, वर्ग कार्यवाह अजीत जी, सह व्यवस्था प्रमुख खीम सिंह, भोजनालय व्यवस्था प्रमुख विजय जी, कार्यालय प्रमुख सुभाष जी और हेमंत जी, बौद्धिक विभाग प्रमुख खीमानंद पंत जी, आवास व्यवस्था प्रमुख खीम जी, स्टेशनरी प्रमुख पंकज नैनवाल, संघ स्थान प्रमुख भूपेंद्र खाती, स्वच्छता प्रमुख शिव हरी जी, बैठक कक्ष प्रमुख ऋषभ अग्रवाल, मुख्य शिक्षक तारा जी, शारीरिक प्रमुख अभिषेक जी, पर्यवेक्षक वंश जी, सुरक्षा विभाग तरुण जी एवं भावेश जी, अतिथि विभाग स्पर्श अंश एवं गोलू जी एवं सभी स्वयंसेवकों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
कार्यक्रम उपरांत संचालकों ने श्री अग्रवाल सभा कार्यकारिणी एवं जी.पी.पी. इंटर कॉलेज प्रबंध कार्यकारिणी एवं सभी सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया।


