अंकिता की गुमशुदगी दर्ज कर छुट्टी पर गए राजस्व उप निरीक्षक वैभव प्रताप निलंबित

ख़बर शेयर करें -

अंकिता मर्डर मिस्ट्री….

जिलाधिकारी गढ़वाल ने एसडीएम यमकेश्वर की संस्तुति पर की कार्रवाई
थलीसैंण तहसील से संबंध रहेंगे वैभव, लैंसडाउन के एसडीएम करेंगे जांच

पौड़ी। कॉर्बेट हलचल
अंकिता भंडारी हत्याकांड में उसकी गुमशुदगी दर्ज कर अगले दिन से छुट्टी पर चले गए राजस्व उपनिरीक्षक वैभव प्रताप सिंह को अपने कार्य में लापरवाही करने के मामले में जिलाधिकारी गढ़वाल ने निलंबित कर दिया है। निलंबित राजस्व निरीक्षक को थलीसैंण तहसील से संबद्ध किया गया है।

यह थी राजस्व उपनिरीक्षक की लापरवाही
बता दें, ग्राम गंगाभोगपुर तल्ला पट्टी उदयपुर पल्ला2 तहसील यम्केश्वर स्थित वनतरा रिजॉर्ट से 18 सितंबर को अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। इसकी गुमशुदगी 19 सितंबर को राजस्व पुलिस में दर्ज कराई गई थी। इसी दिन क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक वैभव प्रताप सिंह को इसकी सूचना प्राप्त हो गई थी। लेकिन वैभव प्रताप ने अंकिता की खोजबीन के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। अगले दिन 20 सितंबर को वह 4 दिन का अवकाश लेकर चले गए। छुट्टी पर जाने से पहले भी उन्होंने इस प्रकरण से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत नहीं कराया।

यह भी पढ़ें 👉  शराब दुकानों पर ओवररेटिंग मामले में जिलाधिकारी ने की ये बड़ी कार्रवाई

रेगुलर पुलिस को सौंपा गया मामला

राजस्व उपनिरीक्षक वैभव प्रताप की लापरवाही के चलते अंकिता की गुमशुदगी के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई और लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा बढ़ता चला गया। बाद में यह मामला रेगुलर पुलिस के हवाले किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  युवती से लंबे समय तक ‌करता रहा दुष्कर्म, फिर बनाया गर्भपात का दबाव

वैभव के खिलाफ जांच करेंगे एसडीएम लैंसडाउन
इस मामले में एसडीएम यम्केश्वर ने प्रारंभिक जांच के आधार पर जिलाधिकारी गढ़वाल से राजस्व उपनिरीक्षक वैभव प्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की। एसडीएम यमकेश्वर की संस्तुति पर मंगलवार को जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने राजस्व निरीक्षक वैभव प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। वैभव प्रताप सिंह के खिलाफ अन्य शिकायतों और इस मामले बरती गई लापरवाही की विस्तृत जांच के लिए एसडीएम लैंसडाउन को अधिकृत किया गया है।