ऋषिकेश- पशुलोक बैराज के पास गंगा नदी से एक अज्ञात शव को एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद।।
मंगलवार को एसडीआरएफ टीम को थाना लक्ष्मणझूला से सूचना मिली कि पशुलोक बैराज के पास गंगा नदी में एक शव दिखाई दे रहा है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से निरीक्षक अनुराग कुमार के नेतृत्व में टीम, तत्काल पशुलोक बैराज पहुंची।
बैराज में शव चैनल गेट पर फंसा हुआ था ।टीम के कुशल रेस्क्यूरर कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश को उपकरणों सहित बैराज में उतारा गया ,टीम द्वारा काफी मशक्त के बाद शव को बाहर निकला और जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
एसडीआरएफ टीम प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार द्वारा बताया गया कि शव एक पुरुष का है जो कि 10 से 15 दिन पुराना है। उम्र लगभग 35 साल प्रतीत हो रही है।अज्ञात शव की शिनाख्त स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स ले जाया गया है।


