हल्द्वानी में सैनिक बच्चों के लिए आधुनिक छात्रावास का मार्ग तैयार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को हल्द्वानी में सैनिक बच्चों के लिए 150 कक्षों के प्रस्तावित आधुनिक छात्रावास निर्माण हेतु गन्ना सेंटर के समीप चयनित 0.7 हेक्टेयर भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चयनित भूमि से जुड़े प्रकरणों का एक सप्ताह में समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मंडी परिषद के अधिकारियों को छात्रावास निर्माण की संशोधित (रिवाइज़) डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश भी दिए। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि छात्रावास के साथ एक आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण हेतु कार्य योजना तैयार की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बारामती में हवाई हादसा! डिप्टी CM अजित पवार का विमान क्रैश, 5 लोगों की मौत

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भूमि का चिन्हांकन पूरा हो चुका है और राजस्व एवं वन विभाग से औपचारिकताओं को जल्द निपटाने का अनुरोध किया। उन्होंने विश्वास जताया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा छात्रावास का शिलान्यास किया जाएगा। इस आधुनिक छात्रावास के निर्माण से सैनिक परिवारों के बच्चों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवासीय व्यवस्था के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में यूसीसी की सालगिरह—सम्मान, संस्कृति और संविधान का संगम

इस अवसर पर मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएँ भी सुनी। कार्यक्रम में मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एडीएम विवेक, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रि.कर्नल रमेश, डीएफओ ओपी तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT