दुःखद- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

रुड़की। उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हो गया है। रुड़की लक्सर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, अगले 5-6 दिन रहेंगे बेहद ठंडे

जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार रात बसेड़ी गांव के चौराहे का बताया जा रहा है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की हादसे के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम को लेकर बड़ी अपडेट, सप्ताह के अंत में बदल सकता है मिज़ाज

घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तकाल मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस की मदद से हायर सेंटर पहुंचाया। लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दोनों मृतक युवक डेरा कलाल नस्तरपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Ad_RCHMCT