जज्बे को सलाम : बेहद गरीबी की हालात में रानीखेत की अंशु ने 97 फीसदी अंकों से पास किया नेट

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत कॉर्बेट हलचल

बिपरीत परिस्थिति में बेहद गरीबी के बीच पढ़ाई करने वाली रानीखेत की अंशु जोशी के जज्बे को कॉर्बेट हलचल का सलाम। अपनी लगन की पक्ती रानीखेत नगर से सटे विशुवा गांव की अंशु ने हालातों से लड़ते हुए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 97 प्रतिशत अंकों से पास की है। वाकई अंशु की सफलता पहाड़ के सुदूर गांवों में रहने वाले युवाओं के एक प्रेरणास्रोत है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के मोहित जोशी को राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि

अंशु जोशी पुत्री स्व० नवीन चन्द्र जोशी (पोती मोती राम जोशी), ग्राम तल्ला विशुवा ने गरीबी की हालात में जूझते हुए राजनीति विज्ञान में NET की परीक्षा में 97% अंकों से सफलता प्राप्त की है। अंशु के पिता नवीन चन्द्र जोशी दिल्ली में दस हजार की पगार पर गार्ड की नौकरी करते थे, जिनकी कोराना काल में मृत्यु हो गयी। अंशु ने बिना कोचिंग के यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस सफलता तक पहुंचने में उसे काफी कठिनाइयों का सामना करना पडा़ लेकिन परिश्रम करना नहीं छोड़ा। सचमुच अंशु विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक कहानी बन गई है। विशुवा ग्राम के लोगों ने अंशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali