रामनगर कोतवाली में तैनात संजय सिंह को मिला “Best Employee of the Month”,SSP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

प्रशस्ति पत्र-आरक्षी 836 ना०पु० संजय सिंह, थाना रामनगर द्वारा एनडीपीएस के 04 अभियोगों में कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कराकर उनके कब्जे से 31.58 न्याम स्मैक एवं 1.409 किलोग्राम गाँजा बरामद कराने तथा थाना

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन में 1278 लोगों को बचाया गया, इतने अब भी लापता

रामनगर में पंजीकृत एफआईआर नं० 500/22 धारा 302/201 भादवि के अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। आप द्वारा किया गया उक्त कार्य अत्यन्त सराहनीय एवं प्रशसनीय है।

जिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की जाती है और इस सराहनीय कार्य के लिए आपको “Best Employee of the Month” का यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध कब्जों पर प्रशासन का सख्त एक्शन, भूमि कराई मुक्त

मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार कर्तव्य-निष्ठा का परिचय देते हुए अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करते रहेंगे। मैं,आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

Ad_RCHMCT