उत्तराखंड में भर्ती घोटाले पर राहुल गांधी का प्रदेश सरकार का तीखा हमला

ख़बर शेयर करें -

बोले कांग्रेस नेता
युवाओं के सपनों से खेलने वालों के खिलाफ आखिर कब होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री धामी सिर्फ जांच के आदेश देकर अपनी नाकामियों को ढक रहे

देहरादून। कॉर्बेट हलचल
उत्तराखण्ड में तमाम भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने धामी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राहुल ने कहा कि उत्तराखंड में गरीब और मध्यम वर्ग के हिस्से की नौकरियों को पैसा लेकर अमीरों और सरकार के करीबी लोगों को बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-मुख्यमंत्री की सख्ती का दिखा असर,चार दिन में खोलीं 307 सड़कें

सरकार ने पद पर रहने का अधिकार खोया
राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि रोजगार की आस में बैठे युवाओं के सपनों से खेलने वालों के खिलाफ आखिर कार्रवाई कब होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी नाकाम सरकार पद पर बने रहने का अधिकार खो चुकी है। सोशल मीडिया में की गई एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तराखंड में नौकरियों पर माफिया का बोलबाला है।

यह भी पढ़ें 👉  खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आती : भट्ट 

भाजपा सरकार नौकरियां बेच रही
कांग्रेस नेता ने लिखा है कि पटवारी लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड और अन्य कई पदों पर नौकरी पाने के लिए लोग जीतोड़ मेहनत करते हैं लेकिन भाजपा सरकार में इन नौकरियों को बेच दिया जा रहा है। इतना ही नहीं नौकरियों में भ्रष्टाचार उत्तराखंड की विधानसभा तक आ पहुंचा है। भर्ती पर भर्ती परीक्षा रद्द हो रही है। मुख्यमंत्री सिर्फ जांच का आदेश देकर अपनी नाकामी से पल्ला झाड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रहेगी
राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि रोजगार की आस में बैठे युवाओं के सपनों से खेलने वालों के खिलाफ आखिर कार्रवाई कब होगी उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहेगी।