जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक से सेटेलाइट फोन बरामद, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कॉर्बेट हलचल

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सोमवार को स्क्रींनिग चैंकिग में एक विदेशी नागरिक से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है। सीआईएसएफ की गहन चेकिंग में यह फोन बरामद किया गया। निरीक्षक सीआईएसएफ सुनीता सिंह की सूचना पर डोईवाला कोतवाली में रूसी नागरिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शराब, शोर और रेव पार्टी: होटल में छात्रों की नाइट लाइफ पर पुलिस की रेड


रूसी नागरिक हिरासत में

प्रभारी निरीक्षक थाना डोईवाला राजेश शाह ने बताया कि सीआइएसएफ की महिला निरीक्षक सुनीता सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग चेकिंग के दौरान विदेशी नागरिक विक्टर सेमनाउ निवासी रूस से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया है। उक्त विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।