चंपावत में SDM चन्याल रहस्यमय तरीके से लापता, पुलिस और SDRF-SOG कर रही तलाश

ख़बर शेयर करें -

चंपावत। कॉर्बेट हलचल
उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक एसडीएम पिछले कई दिनों से लापता है। लापता चम्पावत एसडीएम अनिल चन्याल की खोजबीन के लिए एसपी ने चार टीमों को लगाया है।
शनिवार से पता नहीं
चम्पावत के एसडीएम सदर अनिल चन्याल करीब 72 घंटे से लापता हैं। आखिरी बार उन्हें बीते शनिवार को देखा गया था। सोमवार को डीएम की मीटिंग में उनकी गैरहाजिरी पर एसडीएम के लापता होने का मामला खुला। एसडीएम कहां गए, इसकी जानकारी न तो उच्च अधिकारियों को है और न ही परिजनों को। उनके अचानक लापता होने से हड़कंप है।
खानसामा ने दर्ज कराई गुमशुदगी
पूरे जिले की पुलिस टीम एसडीएम की खोजबीन में जुटी है। देर शाम एसडीएम के खानसामा रमेश राणा ने उनके लापता होने की गुमशुदगी चम्पावत कोतवाली में दर्ज कराई है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सोमवार को जिला सभागार में डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।
कमरे में ताला लगा लेकिन लोधी खुली
लेकिन बैठक में एसडीएम सदर चन्याल मौजूद नहीं थे। उन्हें फोन किया तो नंबर स्विच ऑफ आया। एसडीएम के खाना बनाने वाले खानसामे से जब उनके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि बीते शनिवार को एसडीएम ने उसे छुट्टी दे दी थी। सोमवार को वह अपनी ड्यूटी पर लौटा तो एसडीएम के कमरे में ताला लगा हुआ था लेकिन लॉबी खुली थी।
सरकारी फोन कमरे में छोड़ा
जानकारी मिली है कि शनिवार को एसडीएम किसी को कुछ बताये बिना कहीं चले गए हैं। वह अपना सरकारी फोन अपने कमरे में रखा छोड़ गए हैं। साथ में उन्होंने एक पत्र अपनी टेबल पर छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि ‘ये सरकारी नंबर आपदा में जमा करवा देना।’ पुलिस के मुताबिक, बीते शनिवार को खानसामे को एसडीएम ने छुट्टी दे दी थी। जब खानसामा ड्यूटी पर लौटकर आया तो खुली मिली लॉबी में एसडीएम का सरकारी फोन और पत्र रखा पाया।
हल्द्वानी में रहता है एसडीएम का परिवार
चम्पावत। लापता एसडीएम अनिल चन्याल का निजी आवास हल्द्वानी के दमुआढूंगा में है। उनका परिवार हल्द्वानी में ही रहता है। चम्पावत में चन्याल अकेले ही रहते हैं। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में चन्याल के परिजनों से भी उनके बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है।
यह बोले एसपी चंपावत…..
चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि जिले की एसओजी, सर्विलांस टीम समेत जिला पुलिस की टीम लापता एसडीएम सदर अनिल चन्याल की खोजबीन में जुटे हैं। उनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। मामले में फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।