शर्मनाक: अल्मोड़ा में एक और नाबालिग का प्रसव, मृत बच्चे को जन्म दिया

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। शहर से एक और समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग ने मृत बच्ची को जन्म दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बीते गुरुवार को नगर के एक सरकारी अस्पताल में एक किशोरी को उपचार के लिए लाया गया, जहां किशोरी ने प्रसव के बाद मृत बच्चे को जन्म दिया। नाबालिक की उम्र लगभग 17 साल बताई जा रही है। किशोरी यूपी के जनपद चित्रकूट निवासी बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON, 121 उपद्रवियों पर कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि इससे पहले भी नाबालिग के प्रसव संबंधित दो मामले सामने आए हैं, जिनमें एक ताकुला क्षेत्र और दूसरी नेपाली मूल की नाबालिग ने बच्चों को जन्म दिया।

Ad_RCHMCT