शर्मनाक: अल्मोड़ा में एक और नाबालिग का प्रसव, मृत बच्चे को जन्म दिया

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। शहर से एक और समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग ने मृत बच्ची को जन्म दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

बीते गुरुवार को नगर के एक सरकारी अस्पताल में एक किशोरी को उपचार के लिए लाया गया, जहां किशोरी ने प्रसव के बाद मृत बच्चे को जन्म दिया। नाबालिक की उम्र लगभग 17 साल बताई जा रही है। किशोरी यूपी के जनपद चित्रकूट निवासी बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सर्किल बार में आग की घटना पर डीएम सख्त; बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि इससे पहले भी नाबालिग के प्रसव संबंधित दो मामले सामने आए हैं, जिनमें एक ताकुला क्षेत्र और दूसरी नेपाली मूल की नाबालिग ने बच्चों को जन्म दिया।

Ad_RCHMCT