रेलवे के द्वारा जारी किया गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

ख़बर शेयर करें -

पूर्वोत्तर रेलवे, के इज्जतनगर मंडल, के द्वारा गाड़ियों में संचालन की समय सारिणी जारी कर दी गयी है

परिचालनिक कारणोें से निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत रहेगा:-

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का ‘गैंगस्टर कनेक्शन’, 14 बाइक के साथ पूरा नेटवर्क बेनकाब

शार्ट टर्मिनेशन-

  • 30 मई, 2022 तक टनकपुर से प्रस्थान करने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी चोपन-सिंगरौली के मध्य निरस्त रहेगी।
  • 31 मई, 2022 तक टनकपुर से प्रस्थान करने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी चोपन-शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉  बोनस को लेकर दोहरे भेदभाव से संगठन नाराज, शिक्षा मित्रों एवं संविदा कर्मियों को भी बोनस दिए जाने की मांग।

शार्ट ओरिजिनेशन-

  • 31 मई, 2022 तक सिंगरौली से प्रस्थान करने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस सिंगरौली के स्थान पर चोपन से चलायी जायेगी।
  • 01 जून, 2022 तक शक्तिनगर से प्रस्थान करने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस शक्तिनगर के स्थान पर चोपन से चलायी जायेगी।
Ad_RCHMCT