नशे के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस का हस्ताक्षर अभियान

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। कॉर्बेट हलचल
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025  के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ़ जागरूकता अभियान शुरू किया है।गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सेना के जवानों और स्कूली छात्र-छात्राओं को समाज में फैली नशे की जड़ों को उखाड़ फेंकने के लिए प्रेरित करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया।
अल्मोड़ा पुलिस, अल्कोहल एनोनिमस के सहयोग से वृहद स्तर पर नशा मुक्ति का सेमिनार/काउंसलिंग कार्यक्रम चला रही है।इसमें सेना, पुलिस के जवानों स्कूली छात्र-छात्राओं और जनता के विभिन्न वर्गों और युवाओं को नशे से दूर रहकर खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान


हस्ताक्षर अभियान
इसी क्रम में गुरुवार को एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने गोरखा हॉल आर्मी कैण्ट में राजपूत बटालियन के अधिकारियों व जवानों को नशे के विरुद्ध जागरुक करते हुए नशा न करने हेतु हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।


शारदा पब्लिक स्कूल में गोष्ठी
इसके साथ शारदा पब्लिक स्कूल में युवा छात्र-छात्राओं के साथ एसएसपी प्रदीप कुमार राय और एल्कोहलिक ड्रग्स एनोनीमस संस्थान के अनुभवी सदस्यों की ओर से स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता लखचौरा की उपस्थिति में गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में एसएसपी प्रदीप ने छात्र-छात्राओं को अपने अनुभव साझा अपने माता-पिता के सपनो को साकार करने और गुरुजनों के मार्गदर्शन में अपना भविष्य उज्जवल करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह तभी सम्भव हो सकता है जब हम नशे रुपी दानव से दूर रहे एवं अपने दोस्तों एवं अन्य युवाओं को भी नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करें। नशे मे डूबा व्यक्ति अपने हँसते खेलते परिवार को बर्बाद करके रख देता है । कार्यक्रम का संचालन शारदा पब्लिक स्कूल के श्री ऋषि सेठ द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम


नशे से दूर रहें बच्चे
एल्कोहलिक ड्रग्स एनोनीमस संस्थान के सदस्यों ने अपने छात्र जीवन एवं युवा अवस्था में उठाये गये गलत कदमों से जीवन पर पढ़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को साझा किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इस बुराई से दूर रहते हुए अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की प्रेरणा दी । प्रधानाचार्य विनीता लखचौरा ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत छात्र-छात्राओं से भी हस्ताक्षर करवाकर नशा न करने की अपील की।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali