चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर:-शुक्रवार को इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब, रामनगर की आम सभा “श्री अग्रवाल सभा भवन” में सम्पन्न हुई। सभा की अध्यक्षता कर रहे क्लब के अध्यक्ष दीवान सिंह नयाल ने पिछले 3 महीने की अपनी गतिविधियों का हवाला देते हुए बताया कि रामनगर के दानदाताओं के सहयोग से क्लब ने रात्रि भ्रमण कर अति जरूरतमंदों को कंबल बाँटे।
ताकि ऐसे लोगों को कड़कड़ाती ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी कुछ सरकारी स्कूलों से आये आवेदन के आधार पर क्लब स्कूल खुलते ही जरूरतमंद स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण भी करने जा रहा है।
आगे की योजनाओं पर सचिव वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि क्लब नशे के विरुद्ध अति शीघ्र ही नगर में बहुत बड़ा अभियान छेड़ने की योजना बना रहा है। जिसके तहत शुरुआत में रामनगर ब्लॉक के प्रत्येक इंटर कॉलेज में “नशा समाज के लिए कितना घातक” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवायेगा।
स्कूल-काॅलेजों और जन संपर्क कर नगर के लोगों को इस अभियान से जोड़ा जायेगा,ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। इस हेतु प्रशासन से भी सहयोग अपेक्षित रहेगा।
बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे क्लब के मानद सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार विनोद पपनै ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नशे के विरुद्ध चलाये जाने वाले अभियान में वे हर तरह से सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह लम्बा चलने वाला अभियान होगा, जोकि नगर की जनता के अपार सहयोग से ही संभव हो पायेगा।
अंत में क्लब की महिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें स्मृति मेहरोत्रा को अध्यक्ष और गीता जिंदल को सचिव चुना गया। दीपा अग्रवाल को उपाध्यक्ष और प्रीति माहेश्वरी को उपसचिव चुना गया।
नव नियुक्त अध्यक्षा स्मृति मेहरोत्रा ने सभी पायनियर्स का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सभा का संचालन राष्ट्रीय महासचिव नवीन चन्द्र तिवारी ने किया। सभा में कोषाध्यक्ष नितेश जोशी, संतोष मेहरोत्रा, कमलेश्वर कांत जोशी, अर्जुन जिंदल, विजय अग्रवाल, डीoएसo गौरव, सुभाष चन्द्र अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,राकेश अग्रवाल, हेम भट्ट, श्रेय मेहरोत्रा, अशोक माहेश्वरी, दीपांशु अग्रवाल, सुधा मेहरोत्रा, पुष्पा डंगवाल, हेमलता जोशी, भावना रावत, रेनू अग्रवाल, सुमन अग्रवाल और हंसा नयाल आदि उपस्थित रहे।