सामाजिक संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स ने धूमधाम से मनाया हरेला महोत्सव

ख़बर शेयर करें -

रामनगर (नैनीताल)-सामाजिक संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स की रामनगर शाखा ने कल श्री खत्री सभा भवन में हरेला महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। पायनियर शपथ के बाद कुमाऊँनी स्नैक्स के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ। आयुष म्यूजिकल एवं डांस एकेडमी और स्वर साधना समिति के बच्चों की विविध प्रस्तुतियों ने शमा बाँध दिया। सात वर्ष की बच्ची किरन कोटवाल का बांसुरी वादन पूरे कार्यक्रम का आकर्षण रहा।

इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन मौo अकरम ने संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए आम जनों से पायनियर्स की सदस्यता लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखने का प्रयास यह हरेला महोत्सव प्रशंसनीय है। इस अवसर पर श्री अकरम ने घुघूती ना बासा… और बेड़ू पाको बार मासा… जैसे कुमाऊँनी गीत गाकर माहौल बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉   अब कालाढूंगी का प्रभार संभालेगा ये अधिकारी, नैनीताल डीएम ने दिए आदेश

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थापक संतोष मेहरोत्रा ने कहा कि हरेला पर्व प्रकृति संवर्धन का संदेश देता है और प्रकृति को बचाये रखने के हर व्यक्ति के छोटे-छोटे प्रयास इसमें काम आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत भी है।

संचालन कर रहे सचिव वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अगले वर्ष हम लोग हरेला महोत्सव को और भी बड़े स्तर पर मनाने जा रहे हैं और प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के प्रत्येक स्कूली बच्चे उसमें प्रतिभाग कर पायें। उन्होंने बताया कि आने वाले रविवार को संस्था पम्पापुरी क्षेत्र में होम्योपैथिक का निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने जा रही है। साथ ही तीज महोत्सव भी अच्छे से मनाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम का अपहरण, छेड़छाड़ का जाल; बच्चे का सौदा हुआ बेनकाब, पुलिस ने पकड़ा गिरोह!

इस अवसर पर पायनियर परिवार के सुधा मेहरोत्रा, महिला पायनियर अध्यक्षा स्मृति मेहरोत्रा, मयंक जोशी, वीरेन्द्र सिंह रावत ने कुमाऊँनी गीत गाये तो अमृता डंगवाल ने नृत्य किया। पर्यावरणविद राजेश भट्ट ने विभिन्न चिड़ियों और जानवरों की आवाज निकालकर सबका दिल खुश कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  फेक टूलकिट से लड़ें, सच फैलाएं – हल्द्वानी में सीएम धामी का सोशल मीडिया योद्धाओं को मंत्र

अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। हरेला महोत्सव में बिक्री कर अधिकारी मितेश्वर आनंद, स्वर साधना संस्था के मोहन पाठक, आयुष म्यूजिकल एवं डांस एकेडमी के प्रकाश कोटवाल, सभासद भुवन डंगवाल, राजेश भट्ट, व्यवसायी आलोक मेहरोत्रा और वरिष्ठ पत्रकार विनोद पपनै बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

पायनियर अध्यक्ष दीवान सिंह नयाल, राकेश अग्रवाल, कमलेश्वर कांत जोशी, नितेश जोशी, दीपांशु अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अशोक माहेश्वरी, दान सिंह गौरव, बीoएसo डंगवाल, विजय अग्रवाल, अर्जुन जिंदल, गीता जिंदल, दीपा अग्रवाल, भावना रावत, प्रेरणा जोशी और प्रीति माहेश्वरी आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Ad_RCHMCT