अपील दीपावली के इस पावन पर्व को प्रेम व सौहार्द के साथ मनाएं
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद वासियों से अपील दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भैया दूज कई त्योहार एक साथ होने से कई दिनों तक बाजार व सड़कों पर वाहनों की भीड़ बढ़ जाती है।सड़कों पर अपने वाहनों की गति तेज गति से ना चलाकर दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
दीपावली पर पटाखे निश्चित समय पर चलाएं तथा छोटे-छोटे बच्चों के माता-पिता से अपील की है कि सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों के हाथों में ज्वलनशील पटाखा कदापि न दें। अगर बड़े बच्चे जलाते हैं तो बहुत ही सावधानी से जलाएं।
किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें, कोई भी अफवाह सोशल मीडिया या अन्य तरीके से मिले तो उसकी सूचना पुलिस को दे।
दीपोत्सव खुशियों के इस पावन पर्व के अवसर पर अराजक तत्वों व किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से या अन्य माध्यमों से भ्रामक खबरें या अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो उसके विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी।
दीपावली के पावन पर्व को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ सुख शांति से मनाया जाए।
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद के सभी बाजारों भीड़भाड़ वाले इलाकों चौक-चौराहा पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटियां लगाकर शांति, कानून व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।