सीकर के खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत

ख़बर शेयर करें -

जयपुर। राजस्थान के सीकर स्थित प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में बाबा श्याम के मासिक मेले में सोमवार सुबह भगदड़ मच गई। इस हादसे में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक जताया है।

भीड़ बढ़ने से हुई धक्का-मुक्की
दरअसल, सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ गया, भीड़ बेकाबू हो गई और लोगों ने धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया। इस अफरा-तफरी में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। फिलहल एक महिला की पहचान हो सकी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी

सभी घायल अस्पताल में भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। भगदड़ में घायल सभी लोगों को पास के अस्पाल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी दुख जताते हुए कहा कि खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मौत को बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

दुनिया के कोने-कोने से पहुंचते हैं श्रद्धाल

यह मंदिर राजस्थान के शेखावाटी के सीकर जिले में स्थित है। यहां हर साल पूरी दुनिया के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं और श्याम बाबा का दर्शन करते हैं। खाटू श्याम मंदिर की आधारशिला सन 1720 में रखी गई थी। मंदिर के इसी परिसर में हर साल बाबा खाटू श्याम का प्रसिद्ध मेला लगता है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali