राज्य स्थापना दिवस : रामनगर में शहीद आंदोलनकारियों को नमन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। कॉर्बेट हलचल

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को राज्य निर्माण आंदोलनकारियों, विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शहीद पार्क लखनपुर में शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीदों के सपनों को साकार करने, राज्य की अवधारणा को लागू करने का संकल्प दोहरया गया।

राज्य अवधारणा की अब तक अनदेखी

शहीद पार्क लखनपुर में राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी के संचालन में हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने 22 साल बाद भी राज्य की अवधारणा से जुड़े सवालों का समाधान न करने, खटीमा-मसूरी-मुजफ्फरनगर हत्याकांड के दोषियों को आज तक सजा ना दिलाने पर रोष जताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-नवोदय प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, 617 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

शिक्षाचिकित्सा बदत, सरकारी नौकरियां बेची जा रही

वक्ताओं का कहना था कि इन 22 सालों में सरकारी शिक्षा, सरकारी चिकित्सा बद से बदतर हो गई है। नौकरियों को दलालों के द्वारा सरकारी संरक्षण में बेचा जा रहा है, अपराधी माफियाओं की सत्ता में गहरी घुसपैठ हो गई है। पहाड़ों से पलायन जारी है ,परिसंपत्तियों पर आज भी उत्तर प्रदेश का स्वामित्व है। वक्ताओं ने  सरकारों पर राज्य की अवधारणा को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य विरोधी सत्तारूढ़ पार्टियों ने पर्वतीय राज्य की अवधारणा को ध्वस्त कर दिया है। राज्य आंदोलनकारियों ,जन संगठनों, राज्य निर्माण की ताकतों को एकजुट होकर शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए आगे आने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मार्च माह के वेतन की देरी से शिक्षक कर्मचारियों में बढ़ी चिंता

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रभात ध्यानी, सुमित्रा बिष्ट, इंद्र सिंह मनराल, हाफिज सईद अहमद, राजेंद्र खुल्बे, रईस अहमद, फजल खान, पान सिंह नेगी, योगेश सती, नवीन नैनवाल, पुष्कर दुर्गापाल, नवीन नैथानी, हरीश भट्ट, चंद्रशेखर जोशी, सरस्वती जोशी, कौशल्या  के अलावा देवभूमि व्यापार मंडल के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित, महिला एकता मंच की ललिता रावत, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी छिम्बाल, पछास के रवि आदि उपस्थित थे।