नैनीताल। कॉर्बेट हलचल
उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने चुनाव कराने को लेकर पत्र जारी कर दिया है। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में तय किया गया कि 24 दिसंबर को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में चुनाव कराए जाएंगे।
बता दें कि छात्रसंघ चुनाव कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर जगह-जगह छात्र नेता आंदोलनरत हैं। नैनीताल में दो दिन से कुछ छात्र नेता भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं। चुनाव कराए जाने के निर्णय के बाद छात्र नेताओं ने भूख हड़ताल भी खत्म कर दी है।


