रामनगर महाविद्यालय में एम.ए.,एम.काम में सीटें बढ़ने पर छात्र होंगे लाभान्वित

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में प्रवेश हेतु एमए व एम.कॉम में सीट वृद्धि के लिए निरीक्षण संपन्न हो गया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा नामित निरीक्षण दल में विषय विशेषज्ञों में वाणिज्य हेतु प्रोफेसर एल.एस.बिष्ट, समाजशास्त्र में प्रोफेसर डी.एस.बिष्ट, राजनीति विज्ञान में प्रोफेसर कल्पना अग्रहरि,कला संकायाध्यक्ष प्रो.इन्दु पाठक,उच्च शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि प्रोफेसर विनोद अग्रवाल तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रविंद्र कुमार ने पुस्तकालय,कक्षा कक्षों व महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत का आरक्षण एवं आवंटन जारी, पढ़े

पैनल कुमाऊं विश्वविद्यालय की कला संकायाध्यक्ष प्रो.इन्दु पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने बताया कि एम.काम,एम.ए समाजशास्त्र व राजनीति विज्ञान में प्रवेश हेतु अधिक आवेदन होने के कारण विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था जिस कारण छात्र हित में वाणिज्य, राजनीति विज्ञान तथा समाजशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर स्तर पर विश्वविद्यालय से अतिरिक्त सीटों हेतु मांग की गई थी। विश्वविद्यालय द्वारा नामित पैनल द्वारा महाविद्यालय में निरीक्षण सम्पन्न किया गया है। अतिरिक्त सीटों हेतु विश्वविद्यालय से हरी झंडी मिलते ही प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी जिससे छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे।