बाल बाल बचे….
देहरादून के रहने वाले विवेक कुमार जम्मू एंड कश्मीर बैंक में हैं प्रबंधक
बारामूला के पट्टन इलाके में की गोलीबारी, सुरक्षा बलों ने इलाक़े को घेरा
श्रीनगर। एजेंसी
जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरी लोगों पर हमले लगातार जारी हैं। सोमवार को आतंकियों ने टारगेट किलिंग का निशाना बारामूला जिले में एक गैर-स्थानीय बैंक प्रबंधक को बनाया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने उत्तराखंड के देहरादून निवासी बैंक मैनेजर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। हालांकि उनकी किस्मत अच्छी रही कि वह इस हमले में बच गए। घटना उत्तरी कश्मीर जिले में पट्टन इलाके के गौशबाग में हुई।
इलाक़े में दहशत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उत्तरी कश्मीर जिले में पट्टन इलाके के गौशबाग में हुई। गोलियों की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए और बचने के लिए इधर-उधर भागे। बताया जा रहा है कि हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली और हमलावर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है। बैंक मैनेजर जम्मू एंड कश्मीर बैंक की स्थानीय ब्रांच में तैनात हैं।

टारगेट किलिंग से फैलाना चाहते हैं दहशत!
आतंकियों ने बैंक मैनेजर को टारगेट किलिंग का निशाना बनाना चाहा। यह हमला गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से भी जोड़कर देखा जा रहा है। अमित शाह 5 अक्टूबर को बारामूला में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं।
16 अगस्त को कश्मीरी पंडित की हुई थी हत्या
इससे पहले आतंकियों ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में दो कश्मीरी पंडित भाइयों को निशाना बनाया था। सेब के बागान में काम कर रहे भाइयों पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। इस हमले में एक भाई सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरा भाई पिंटू कुमार हमले में घायल हो गया था।
राजौरी-पुंछ में जनसभा करेंगे गृहमंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीन दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, शाह आज शाम जम्मू पहुंच रहे हैं। मंगलवार को वह माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे। उसके बाद एलओसी के निकट के जिले रजौरी-पुंछ क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे। वह प्रदेश को कई परियोजनाओं की सौगात मंगलवार और बुधवार को देंगे।
बारामूला पहुंच रहे अमित शाह
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट भी हो रही है। इस लिहाज से शाह कल जम्मू में बीजेपी के कई नेताओं संग बैठक करेंगे। राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। शाह कल शाम श्रीनगर पहुंचेंगे। गृह मंत्री घाटी में भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं के बारे में बताएंगे। वह सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए राज भवन में उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। शाह का कार्यक्रम बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में रैली करने का भी है।


