बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) ब्रेक फेल हो जाने के कारण टैक्सी डिजायर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई, SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया घायलों को रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal dehradun-राज्य में सड़क हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं कभी तराई तो कभी पहाड़ी इलाकों से सड़क हादसों की खबर सामने आ रही है।

ताजा हादसा जनपद देहरादून कज कालसी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई कार से SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया 03 घायलों को रेस्क्यू

आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 को एक स्थानीय कॉलर द्वारा  SDRF को सूचित किया गया कि कालसी में दुर्गा मंदिर के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- दो बाइकों की भीषण ‌टक्कर में दो युवक की मौत, किशोर गंभीर

उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट डाकपत्थर से एसडीआरएफ टीम अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन टैक्सी डिजायर (PB 01D 5710) जिसमें कुल तीन व्यक्ति सवार थे के ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई थी। 

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

उक्त घटना में दो व्यक्तियों को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया था परन्तु एक महिला जिसका पैर फ्रेक्चर हो गया था, गाड़ी के अंदर ही फंसी हुई थी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त महिला को गाड़ी से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम द्वारा तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत अग्रिम उपचार हेतु तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

घायलों का विवरण-
1- गुरेंद्र सिंह s/o मनेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष
ग्राम- तिरफान थाना साराड, पंजाब।
2- अनिता अग्रवाल w/ o विजय अग्रवाल उम्र -53 r/o 13/37, शक्ति नगर, दिल्ली।
3-विजय अग्रवाल s/o  महेंद्र कुमार अग्रवाल उम्र- 55, शक्ति नगर, दिल्ली

Ad_RCHMCT