स्कूल में बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

जसपुर। कॉर्बेट हलचल
जसपुर के एक स्कूल में नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोपी शिक्षक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जमीन कब्जे की जांच बनी खूनी झड़प, गोलीकांड से इलाके में मचा हड़कंप


पुलिस के अनुसार, शनिवार 22 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने कोतवाली जसपुर में तहरीर दी कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ उसके स्कूल के अध्यापक राजपाल सिंह  ने अश्लील हरकत की। आरोप है कि पैंट सिलवाने के बहाने शिक्षक राजपाल सिंह ने बेटी को रूम में बुलाया और कन्धे पर हाथ फेरने लगा।  पुलिस ने छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक नेहा ध्यानी को दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीणों का राशन अटका, जांच के दौरान डीलर और निरीक्षक के बीच हाथापाई


पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी शिक्षक राजपाल सिंह की तलाश तेज की।  रविवार सुबह 9:40 बजे आरोपी पतरामपुर से तिरथनगर भोगपुर को जाने वाले मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया गया।

Ad_RCHMCT