प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने को लेकर 9 सितंबर को निदेशालय पर गरजेंगे शिक्षक………

ख़बर शेयर करें -

……प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करवाने की मांग को लेकर 6 सितंबर को पूरे प्रदेश में सी ई ओ कार्यालयों पर हुए ऐतिहासिक धरना,प्रदर्शन के बाद अब 9 सितंबर को शिक्षा निदेशालय देहरादून पर मंडलीय और प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्वाचित और नामित सदस्य धरना प्रदर्शन करेंगे।उपरोक्त जानकारी राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने दी।उन्होंने  सभी निर्वाचित और नामित पदाधिकारियो को 9 सितंबर को निदेशालय में आयोजित धरना कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

श्री मठपाल  ने कहा है कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करवाने से इतर कोई समझौता नहीं होगा, शिक्षक संघ सीधी भर्ती को निरस्त करवाकर शत प्रतिशत पदों पर पदोन्नति की मांग पर अडिग है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिन पर बदरी-केदार सहित कई प्रमुख मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना व हवन

उन्होंने कहा है 9 सितंबर के धरना प्रदर्शन के बाद
10 सितंबर से 13 सितंबर तक  देहरादून शिक्षा निदेशालय  पर जनपदवार धरना,प्रदर्शन होगा।14 सितम्बर से देहरादून निदेशालय पर  आमरण अनशन होगा।श्री मठपाल ने प्रांतीय मंत्री रमेश पैन्यूली के छोटे भाई के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।