शर्मनाक….
मोहल्ले में चाकू से हमला, तमाशबीन बनी भीड़ में से कोई बचाने नहीं आया
किशोर के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा
दिल्ली/रानीखेत। बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर शुक्रवार रात को दिल्ली में रानीखेत के एक किशोर की शोहदों ने बेरहमी से हत्या कर दी। घटना मध्य दिल्ली के पटेल नगर इलाके में रात 9 बजे उस समय हुई, जब किशोर कोचिंग क्लास पढ़कर घर लौट रहा था। सबसे शर्मनाक बात यह है कि मोहल्ले में सरेआम किशोर को चाकू मारे गए, लेकिन घटना देख रहे लोगों में से कोई भी उसे बचाने आगे नहीं आया।
पुलिस ने किशोर के पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर दो नाबालिग लड़कों को दबोच लिया है।
मूल रूप से मौला रानीखेत का है पीड़ित परिवार
मूलरूप से गांव मौला रानीखेत (अल्मोड़ा) का रहने वाला नाबालिग (17 साल) परिवार के साथ कुमाऊ गली, बलजीत नगर में रहता था। परिवार में माता-पिता के अलावा एक 15 साल की छोटी बहन है। नाबालिग के पिता शादीपुर स्थित एक फैक्टरी में काम करते हैं, जबकि उसकी मां घर के पास ही मोबाइल फोन के चार्जर बनाने वाली फैक्टरी में काम करती है।
आईटीआई के साथ कंप्यूटर कोर्स करता था किशोर
नाबालिग ने इसी साल 12वीं कक्षा पास करने के बाद पूसा इंस्टीट्यूट में आईटीआई में दाखिला लिया था। इसके साथ ही वह घर के पास एक इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर कोर्स करने के अलावा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी कर रहा था। शाम को उसकी क्लास होती थी। रोजाना रात करीब 9 बजे वह वापस घर लौटता था।
बहन से छेड़छाड़ के विरोध पर धमकी मिली थी
वहीं नाबालिग की बहन 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। बताया जाता है कि किशोर की बहन से तीन लड़के छेड़ाखानी कर रहे थे। किशोर ने इसका विरोध किया। उन लड़कों ने दिवाली के देख लेने की धमकी दी थी।
तीन लड़कों इन घेरकर चाकू से किए हमले
शुक्रवार की रात जब नाबालिग इंस्टीट्यूट से क्लास के बाद घर जाने के लिए निकाला तो घर से 50 मीटर पहले तीन लड़कों ने उसे घेर लिया। कहासुनी के बाद दो लड़कों ने चाकू निकालकर उसके पेट, कमर, गर्दन व शरीर के बाकी हिस्सों पर वार कर दिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल किशोर को सरदार पटेल अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोहल्ले वाले देखते रहे कोई बचाने नहीं आया
जानकारी अनुसार 17 साल के नाबालिग पर तीन लड़के हमला कर रहे थे। उस वक़्त कुछ लोग भी इसे देख रहे थे। बाद में किशोर ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई वारदात
नाबालिग के साथ हुई पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी बेरहमी से उस पर चाकू से हमला कर रहे हैं, लेकिन गली से गुजर रहे लोग संवेदनहीन बने रहे,कोई बचाव को नहीं आया न ही हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की।


