तहसील की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नन्दी आर्या हुई सेवानिवृत्त

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-राजस्व विभाग में 35 वर्ष की सेवा के बाद मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नन्दी आर्या को तहसील कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गयी।
विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम राहुल शाह ने सेवानिवृत हो रही नन्दी आर्या के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके द्वारा राजस्व विभाग को 35 वर्षों में दिए गए योगदान की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-हल्द्वानी,रामनगर सहित इन जगहों से चोरी करी बाईकों के अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश,12 मोटरसाईकिल बरामद,6 गिरफ्तार,वीडियो


तहसीलदार कुलदीप पांडे ने सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत नन्दी आर्या के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की।उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री तारा चन्द्र  घिल्डियाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-फिर बदलेगा मौसम,येलो अलर्ट,पढ़िये मौसम पूर्वानुमान

घिल्डियाल द्वारा नन्दी आर्या द्वारा राजस्व विभाग में उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया उन्होंने कहा….. सावन की आज पहली बारिश है “दीदी नन्दी” हमेशा खुश रहें, बस यही गुजारिश है।


कार्यक्रम में रजिस्ट्रार कानूनगो हरीश चन्द्र बुद्विष्ठ, सुनीता आर्य,राजस्व उप निरीक्षक हरीश यादव, राहुल आर्य, आरिफ हुसैन, रंजन आर्य, पूनम आर्य, दीपक नेगी, निर्मल भट्ट, इकबाल हुसैन,नजीर हुसैन, हिमांशु गौड़, जितेंद्र गोस्वामी, राकेश चौधरी, योगेश पंत, हरीश मेहरा, गौरव कुमार, निसार अहमद, बार एसोसिएशन से उमाशंकर टम्टा आदि उपस्थित रहे।